उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

कूड़ा डालने आई युवती के साथ मारपीट, केस दर्ज

हरिद्वार

एसओ मनौज नौटियाल ने बताया कि किशनपुर कनखल निवासी शहरुल पुत्री स्व. शाहनजर के अनुसार वह 10 अक्तूबर की सुबह कूड़ा डालने के लिए गई थी। जहां आफिल ने उसकी मोबाइल फोन से वीडियो बनानी शुरू कर दी। वीडियो बनाने से मना करने पर वह तैश में आ गया। उसने गाली गलौज की। आरोप है कि लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।