उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शांतिभंग में युवक का चालान काटा

हरिद्वार

चंडीघाट चौकी क्षेत्र के खता बस्ती में पड़ोसी महिला से लड़ रहे युवक का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। आरोप है कि युवक क्षेत्र में शांतिभंग कर रहा था। चौकी प्रभारी चरण सिंह के मुताबिक बीती रात को शिकायत मिली की खता बस्ती हंगामा कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक हंगामा करते मिला। चरण सिंह ने बताया कि युवक का चालान कर दिया गया है।