सड़क की मांग को लेकर धरने की चेतावनी
नई टिहरी। प्रतापनगर के ग्राम पंचायत सिलोडा में ग्राम प्रधान प्रमिला देवी की अध्यक्षता में गांव में बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने गांव को सड़क से न जोड़े जाने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। ग्राम प्रधान ने कहा कि वर्ष 2006 में खंभाखाल -सिलोडा मोटर मार्ग की स्वीकृति हुई थी, लेकिन आज तक गांव को सड़क से नहीं जोड़ा गया। कहा करीब 15 सालों बाद भी गांव को सड़क से न जोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों बैठक में निर्णय लिया कि आगामी 27 दिसंबर को लंबगांव-उत्तरकाशी मोटर मार्ग के कोडारा- मुखेम सड़क मार्ग पर ग्रामीण धरना देंगे जरुरत पड़ी तो मार्ग पर चक्का जाम भी करेंगे। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिपंस देवी सिंह पंवार, दिनेश राणा, मुंशी सिंह राणा, राय सिंह, कल्याण सिंह, जोत सिंह, शुरवीर सिंह, चैन सिंह, अषाड सिंह कडिंयाल मौजूद थे।