टिहरी बांध प्रभावित ग्रामीणों ने की विस्थापन मांग
नई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांपाश्र्विक क्षति नीति के तहत टिहरी बांध प्रभावितों की समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने इस संबंध में पुर्नवास निदेशक को ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहा कि टिहरी बांध से प्रभावित सांपाश्र्विक क्षति नीति के तहत जिन-जिन गांवों के ग्रामीणों का विस्थापन होना बाकी है, पुर्नवास विभाग जल्द उनके मामले में उचित कार्यवाही कर पात्र विस्थापितों को पूर्ण भुगतान करे, जिससे ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर जा सके। उन्होंने पुर्नवास निदेशक से नंदगांव और उठड सहित अन्य बांध प्रभावित गांवों के पात्र परिवारों और काश्तकारों को उनकी भूमि, भवन और पेड़-पौधों का मुल्यांकन कर उचित भुगतान देने की मांग की है। साथ ही ग्राम भल्ड गांव, चाकरु सेरा, सरांश गांव, असेना, ननुवां, घोंटी, कैलबागी, बडकोट गांव के प्रभावित और विस्थापित ग्रामीणों की छूटी परिसंपत्तियों का भी जल्द भुगतान करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जगदंबा प्रसाद सेमवाल, मदन सिंह, रविन्द्र रावत, बुद्धि सिंह, वीरेंद्र दत्त, हुकम सिंह, राम सिंह आदि थे।