उत्तराखण्डमुख्य समाचार

धूमधाम से मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

चम्पावत

चम्पावत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी कार्यालयों और कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी, एडीएम और सीडीओ समेत तमाम अधिकारियों को झंडा लगाया गया। चम्पावत में बुधवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी एमसी जोशी ने बताया कि एसपी देवेंद्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा और सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत को झंडा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद कलक्ट्रेट और विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों में झंडा दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस बार जिले को झंडा दिवस पर 2.59 लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि जमा होने वाली धनराशि सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए खर्च की जाएगी। कार्यक्रम में सूबेदार हरीश पंत, नायब सूबेदार ललित अधिकारी, हवलदार नरेंद्र चंद, मदन मोहन पांडेय मौजूद रहे। इधर पीजी कॉलेज में नमामि गंगे टीम ने झंडा दिवस मनाया। संयोजक डॉ. विवेक कुमार ने झंडा दिवस की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ.रुचिता भट्ट, डॉ.मंजू लता, कविता, सागर, मनीष आदि ने अपने विचार रखे।