राज्यों से

कीमती धातुओं में नरमी

मुंबई 

डॉलर में जारी तेजी के दबाव में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 94 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 963 रुपये प्रति किलोग्राम उतर गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.47 प्रतिशत की टूटकर 1749.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.30 प्रतिशत गिरकर 1750 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस दौरान चांदी हाजिर 2.20 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 19.09 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 94 रुपये फिसलकर 51509 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 114 रुपये उतरकर 51534 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 963 रुपये लुढक़कर 55480 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 918 रुपये कमजोर होकर 56240 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।