16 दिसंबर को गजा में मेडिकल कैंप
नई टिहरी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेनि) जीएस चंद ने बताया कि 1971 भारत पाक युद्ध की स्वर्णिम विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सैनिक कल्याण विभाग आगामी 16 दिसम्बर को जनपद टिहरी गढ़वाल के गजा में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए एक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करेगा। जिसमें आर्मी अस्पताल देहरादून के विशिष्ट डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। उन्होंने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से मेडिकल कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित होने की अपील की।