उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

मानक मित्रों को तैयार करेगा बीएसआई

पौड़ी। भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) देहरादून की ओर से गढ़वाल केंद्रीय विवि पौड़ी परिसर में यूथ-टू-यूथ कनेक्ट को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता की तकनीकी जानकारियां दी। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।
सोमवार को परिसर में आयोजित कार्यशाला में बीएसआई के मास्टर ट्रेनर अभिषेक भारती ने छात्र-छात्राओं को हॉल मार्क, आईएसआई मार्क (भारतीय मानक संस्था चिह्न), हॉल मार्क सहित विभिन्न उत्पादों में प्रयोग किए जाने वाले मानकों से रूबरू किया।