चकरपुर बिचपुरी,नोगवानाथ हॉट मिक्स मार्ग बनाए जाने की मांग
रुद्रपुर
चकरपुर, बिचपुरी, नौगवानाथ व बगियाघाट के ग्रामीणों ने चकरपुर-बगियाघाट मार्ग को हाटमिक्स बनाए जाने एवं तीव्रम मोडों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों ने सांसद भट्ट को भेजे ज्ञापन में कहा कि चकरपुर बाया बिचपुरी-बगियाघाट मार्ग शासन द्वारा प्रस्तावित रिंग रोड के अंतर्गत राजकीय राजमार्ग 70 घोषित किया जा चुका है। जो कि क्षेत्र की 20-25 ग्राम सभाओं को एनएच 125 से जोड़ता है। मार्ग की हालत खस्ताहाल होने के साथ-साथ तीव्र मोडों पर हुए अतिक्रमण के चलते हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त मार्ग की समस्या को स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल में भी कई बार शिकायत दर्ज करा चुके है। बावजूद उसके खस्ताहाल मार्ग और तीव्र मोडों पर हुए अतिक्रमण को हटाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने सांसद भट्ट से खस्ताहाल चकरपुर बाया बिचपुरी-बगियाघाट मार्ग और तीव्र मोडों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में पूर्व ग्राम प्रधान नौगवानाथ भगवान जोशी, भाजपा मंडल उपाध्याक्ष जगदीश चंद, राज्य आंदोलनकारी उमेद सिंह, पूर्व सैनिक निरंजन गोबाड़ी आदि के हस्ताक्षर है।