उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कश्मीर का पारंपरिक स्कॉय खेल अब उत्तराखंड में

रुद्रपुर.  कश्मीर का पारंपरिक स्कॉय खेल के जन्मदाता ग्रैंडमास्टर अमीर नजीर अहमद रुद्रपुर पहुंचे l जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पूर्व में कश्मीर के राजा महाराज द्वार का यह खेल प्रशिक्षण के रूप में सैनिकों के लिए अनिवार्य होता है l इस खेल से डिफेंस की विद्या के रूप में प्रशिक्षण दिया जाता है और स्कॉय खेल को गोवा में आयोजित हुई 37वीं राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है l स्कॉय संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में इस खेल के विकास हेतु तमाम संभावनाएं दिख रही है l जिससे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुष महिला खिलाड़ी प्रतीत विकार राज्य के लिए पदक वीर भी बनेंगे l वही स्कॉय संगठन उत्तराखंड के महासचिव हसन खान ने बताया कि स्कॉय गेम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ 68 देश में वह भारत के 27 राज्यों में खेला जा रहा है l अब इसकी शुरुआत उत्तराखंड में की गई है और यह भविष्य में खिलाड़ियों के लिए सबसे लोकप्रिय गेम बनके उबरेगा l