उत्तराखण्ड

मारपीट का वांछित फरार आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और एससी एसटी ऐक्ट के मामले में वांछित चल रहे फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कोतवाली पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मिकी बस्ती चिरंजीपुर निवासी शिवम पुत्र कमलराज ने 12 जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि जोगिंदर उर्फ निक्कू सरदार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मंडी चौक विकासनगर ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने और एससी एसटी ऐक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था। तब से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। आरोपी को पूर्व में पुलिस नोटिस जारी कर चुकी है। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। दो फरवरी को सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की टीम में डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह, कांस्टेबल सोनूराम, प्रवीण कुमार शामिल रहे।