होटल के बाहर से कार चोरी
रुड़की
भगवानपुर के माहडी चौक के पास एक होटल के बाहर से शुक्रवार की देर रात्रि एक कार चोरी हो गई। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार सोनीपत हरियाणा निवासी पवन अपने किसी रिश्तेदार के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आए थे। रात्रि अधिक होने के कारण वह माहडी चौक के पास एक होटल में कमरा लेकर ठहर गए। इसके कुछ देर बाद ही होटल के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। तभी पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पवन दिव्यांग होने के कारण अपने किसी रिश्तेदार को गाड़ी चलाने के लिए लेकर आया था। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ मंगलौर बीएस चौहान भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की है।