उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की

टेंपों चालक की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुघर्टना के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया था। सिविल लाइंस कोतवाली को आजाद अली उर्फ आजाद निवासी केल्हनपुर ने तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर को पिता नौशाद और सोनू टेंपो लेकर सब्जी मंडी जा रहे थे। सुबह पांच बजे के आसपास शंकरपुरी गांव के पास यूके 08 नंबर की कार ने टेंपों में टक्कर मार दी थी। जिसमें पिता की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जबकि सोनू का अस्पताल में उपचार जारी रहा। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अब अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।