उत्तराखण्ड

बचल सिंह अध्यक्ष और चंद्र किशोर बने मंत्री

नई टिहरी। बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल की प्रबंधन समिति के चुनाव में बचल सिंह रावत अध्यक्ष तथा चंद्र किशोर मैठाणी मंत्री चुने गए। प्रबंधक पद को छोड़कर बाकी सभी अन्य पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए।
सोमवार को बालगंगा शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवर्षीय चुनाव प्रशासन और महाविद्यालय कर्मचारियों की देखरेख में सम्पन्न हुए। पूर्व प्रबंधक बालकृष्ण नौटियाल, पूर्व प्रधान बचल सिंह रावत और प्रशांत जोशी के बीच आपसी समझौते के बाद बचल सिंह रावत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, बालकृष्ण नौटियाल उपाध्यक्ष,चंद्रकिशोर मैठाणी मंत्री, विजय कुमाई को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गए। प्रबंधक पद के लिये प्रशांत जोशी और लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल के बीच चुनाव हुये। निर्वाचन अधिकारी बालगंगा के तहसीलदार एलएस नेगी ने बताया कि प्रबंधक पद के लिये हुये चुनाव में प्रशांत जोशी को 69 तथा लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल पांच मत मिले। प्रशांत जोशी 64 मतों से विजयी हुये। कुल 119 के सापेक्ष में 74 मतदाओं ने वोट डाले। पीठासीन अधिकारी डॉ. रेखा बहुगुणा ने मतदान सम्पन्न कराए। मौके पर बलवंत सिंह जयाडा, गिरीश नौटियाल,साब सिंह मेहरा,दिनेश मैठाणी आदि मौजूद थे।