उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सरकारी स्कूल में मिलेगा साफ पानी

रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की के कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीपी काल्टा ने रोटरी चली गांव की ओर योजना के तहत राजकीय विद्यालय सफरपुर में पानी की टंकी स्थापित करवाई। सहायक गवर्नर सुभाष सरीन को उनकी विशेष सेवाएं के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया कि वह निरंतर कई वर्षों से रोटरी क्लब के विभिन्न पदों पर रहकर समाज सेवा कर रहे हैं। गवर्नर अचल मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की द्वारा कोरोना काल से ही लगातार समाज हित में तथा बच्चों के उत्थान हेतु कार्य किए जाते रहे हैं। अध्यक्ष वीके शर्मा ने कहा कि रुड़की के आसपास के क्षेत्रों में रोटरी क्लब ने वृक्षारोपण कार्यक्रम, लोहड़ी मिलन कार्यक्रम, राजकीय विद्यालयों में पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था जैने अनेकों कार्य किए हैं। इस अवसर पर प्रेम मोहन, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता, विनय शर्मा, प्रेम सरीन, प्रेम मोहन, हर्ष प्रकाश काला, राजेश चंद्रा, वीरेंद्र जैन, अलका मित्तल, पूजा नंदा, गगन सरीन, रीना नैथानी, नीलम शर्मा, कुसुम शर्मा, सुनैना सरीन, प्रेमचंद सैनी, पंकज नंदा, कृष्णा मोहन, ममता सैनी, प्रणव आदि उपस्थित रहे।