उत्तराखण्डमुख्य समाचार

दरखास में लगा होम्योपैथिक शिविर

अल्मोड़ा

हवालबाग ब्लाक के ग्रामसभा दरखास में शनिवार को राजकीय होम्योपैथिक विभाग की ओर से शिविर लगाया गया। इस दौरान 55 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. हेमलता गोस्वामी एवं डॉ. रिचा ने मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर समेत तमाम बिमारियों की जांच की। मौसम संबंधित बीमारियों से रोकथाम और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में भी लोगों को बताया। यहां बीडीसी सदस्य दीपा आर्या , एमपीडब्लू कमला आर्या आदि मौजूद रहे।