उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

बंद रहेगी मदिरा की दुकान

हरिद्वार

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 25 मार्च को हरिद्वार की समस्त देशी, विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, समस्त बार पूर्णतया बन्द रहेंगे। इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा।