उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से बंद रहेगी मदिरा की दुकान March 23, 2024 indiatoday9 हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 25 मार्च को हरिद्वार की समस्त देशी, विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, समस्त बार पूर्णतया बन्द रहेंगे। इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा।