देसी तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
हरिद्वार
सिडकुल पुलिस के हत्थे चढ़े एक युवक के कब्जे से देसी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस टीम ने डेंसौ कंपनी चौक के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रणविजय सिंह, निवासी ग्राम ताड़ी थाना फुलपुर जिला वाराणसी यूपी, हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।