उत्तराखण्ड

भू धसवा व दरकते घरों से घबराये लोगों ने किया प्रर्दशन

जोशीमठ। जोशीमठ नगर के गांधीनगर मोहल्ले, लोअर बाजार, सुनील ,मारवाड़ी वार्ड व अन्य क्षेत्रों में पिछले एक महीने से लगातार भू धंसाव की समस्या बढ़ रही है। जबकि जोशीमठ नगर के 12 से अधिक मकानों में दरारें आ गई हैं। इसके साथ ही सड़क और कास्तकारी भूमि में भी भारी दरारें आ रही हैं। इसके विरोध में लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।
सोमवार को स्थानीय लोगों ने जोशीमठ नगर में जुलूस निकाला और शासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि भू धंसवा के कारण पूरे नगर का अस्तित्व खतरे में आ गया है व कभी भी कुछ मोहल्लों की बस्तियां जमींदोज हो सकती हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बने हुए है। लोगों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर सम्पूर्ण जोशीमठ क्षेत्र का तत्काल व्यापक भूगर्भीय एवं पर्यावरणीय सर्वेक्षण कराने, जोशीमठ क्षेत्र में जो लोग इस आपदा के चलते बेघर हो रहे हैं उनके समुचित पुनर्वास की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने, उत्तराखण्ड की विस्थापन व पुनर्वास नीति की समीक्षा करने , सम्पूर्ण जोशीमठ क्षेत्र के लिए मुफ्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व पुरानी विद्युत लाइनों को बदलने, हेलंग जोशीमठ व जोशीमठ मारवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण व विस्तारीकरण को केंद्रीय मंत्री के वादे के मुताबिक तुरन्त अमल में लाने, जगह जगह से क्षतिग्रस्त जोशीमठ औली मोटर मार्ग को डबल लेन चौड़ीकरण विस्तारीकरण का कार्य तुरंत शुरू करने की मांग की। कहा कि यदि जल्द सरकार ने साकारात्मक कार्यवाही नहीं की तो आन्दोलन किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों में नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, सभासद प्रदीप भट्ट, अतुल सती, हरीश भंडारी, जेपी भट्ट, कमल रतूड़ी, लक्ष्मी लाल समेत कई लोग मौजूद रहे।