ग्रामीण बोले निरस्त करो खनन की अनुमति नही तो करेंगे चुनाव बहिस्कार
चमोली। लाता गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी जोशीमठ से मुलाकात कर प्रशासन स्तर पर लाता गांव के नीचे धौली नदी के किनारे खनन हेतु जारी अनुमति को निरस्त करने की मांग की। कहा कि यदि प्रशासन ने जारी खनन अनुमति को अविलंब निरस्त नहीं किया तो होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा।
स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान सरिता देवी के नेतृत्व में एसडीएम से मुलाकात कर कहा कि तल्ला लाता गांव के नीचे की ओर धौली नदी लगातार कटाव बढ़ा रही है। जिस कारण से गांव व ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि में संकट खड़े हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा लाता गांव के नीचे एकत्रित रेत के खनन के लिए अनुमति जारी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांव के नीचे नदी द्वारा एकत्रित रेत व पत्थरों का खनन व टीपान होता है तो इससे गांव के नीचे कटाव एवं भू धंसाव की समस्या बढ़ जायेगी। कहा कि दो वर्ष पूर्व भी सरकार ने इसी स्थान में खनन पट्टा जारी किया था तो ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय की शरण लेकर खनन पर रोक लगवाई थी। कहा कि अब यदि प्रशासन ने जारी खनन की अनुमति को निरस्त नहीं किया तो स्थानीय लोगा आन्दोलन को तो बाध्य होंगे ही साथ ही होने वाले विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन पर प्रधान सरिता देवी, लखपत सिंह, राजेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, शिव सिंह, छन्छी देवी, सरस्वती देवी, उर्मिला, पार्वती देवी, रूद्र सिंह, नन्दी देवी, गणेशी देवी समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।