नगर के स्कूलों में बांटे कूड़ेदान
चमोली। नगर पालिका की ओर से स्वच्छता मिशन के तहत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कूड़ेदानों का वितरण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ने कहा कि बिना आम आदमी के सहयोग के नगर को स्वच्छ नहीं रखा जा सकता है। पालिकाध्यक्ष ने इस अवसर पर पॉलीथिन का प्रयोग न करने, कूड़े को कूड़ेदान में ही रखने के अलावा कोविड से संबंधित जागरूकता की बातें कहीं। पालिका के सफाई निरीक्षक नितिन सती और पालिका के सभासद सुभाष चमोली ने बताया कि नगर के विभिन्न स्कूलों में 22 कूड़ेदान दिए गए।