उत्तराखण्डमुख्य समाचार

स्वर संगम कार्यशाला का विधिवत समापन

अल्मोड़ा

अशोक हाल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में स्वर संगम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को नृत्य की विभिन्न कलाओं की बारीकियां सिखाईं गईं। वाद्य यंत्रों, नाट्यशास्त्र, सुलेख, एनिमेशन, मैजिक ट्रिक्स और पेंटिंग आदि का भी प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के समापन पर छात्राओं ने सीखीं गईं कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। अशोक हाल गर्ल्स स्कूल मजखाली में गत 12 मई से आयोजित कार्यशाला का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। कार्यशाला में छात्राओं को समकालीन नृत्य, वेस्टर्न बैंड के विभिन्न विषयों के अलावा वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण देने के साथ इनकी बारीकियों से भी अवगत कराया गया। नाट्यशास्त्र, सुलेख, एनिमेशन, मैजिक ट्रिक्स और पेंटिंग आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को कार्यशाला के समापन पर छात्राओं ने सीखीं गईं कलाओं का शानदार प्रस्तुति के माध्यम से प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य हेमंत कुमार राय ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कार्यशाला की संयोजिका मैत्री चक्रवर्ती और स्वर संगम टीम का आभार जताया।