उत्तराखण्डमुख्य समाचार

स्वास्थ्य आरोहण किट का किया वितरण

श्रीनगर गढ़वाल

  नगर निगम श्रीनगर में पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य आरोहण योजना के अंतर्गत 120 पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य आरोहण किट वितरित की गई। साथ ही उप जिला अस्पताल के डा. हेमा पाल, डा. श्याम सिंह, डा. महेंद्र कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। नगर आयुक्त एसडीएम अजयवीर सिंह एवं स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार ने पर्यावरण मित्रों को सरकार की स्वास्थ्य आरोहण योजना के बारे में जानकारी दी।