पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
श्रीनगर गढ़वाल
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर चल रहे पेंशन पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड कीर्तिनगर में कर्मचारियों ने एसडीएम सोनिया पंत और जय सिंह कठैत पूर्व सदस्य राज्य योजना आयोग उत्तराखंड सरकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना उत्तराखंड को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा है कि अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिनांक 8 अप्रैल तक अपनी मांग पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिए जाएंगे। कहा जब तक सरकार उनकी मांग पर अमल नहीं करती है तब तक मोर्चा की ओर से मांग जारी रखी जाएगी। इस अवसर पर ममता पंचभैया, बिजेंद्र, अमर सिंह, चंद्रमोहन मेवाड़, रीना खत्री, शालनी राणा, जय श्री सुंदरियाल, गीता भिलंगवाल, दीपिका, मनोज कुमार, कुलदीप रौथाण आदि मौजूद रहे।