उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सच्चाई को छुपाने को अलोकतांत्रिक कदम उठा रही सरकार : काँग्रेस

श्रीनगर गढ़वाल

राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जखोली में प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार को कोसा। साथ ही इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया है। सोमवार को जखोली के जीएमवीएन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य व पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी ने कहा कि राहुल गांधी को संसद सदस्यता खत्म करना लोकतंत्र के खिलाफ उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल नहीं की तो कांग्रेस विशाल आन्दोलन करेगी। कहा कि सरकार सच्चाई को छुपाने के लिए अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है। प्रेस वार्ता में पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह रौतेला, भगतसिंह पुण्डीर, बलवीर नेगी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।