नगर कोतवाली पुलिस ने किया खड़खड़ी क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का खुलासा
लाखों की नकदी व ज्वैलरी सहित तीन गिरफ्तार
हरिद्वार
एक माह पूर्व खड़खड़ी क्षेत्र में बंद घर का ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 9 लाख 78 हजार रुपए की नकदी, ज्वैलरी, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक सरिया व प्लास आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से रेलवे कालोनी व बहादराबाद थाना क्षेत्र में की गयी चोरी की वारदात से संबंधित ज्वैलरी व घरेलू सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीते माह फरवरी में अज्ञात चोरों ने इन्द्रा विकास कालोनी स्थित एक घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए थे। मकान मालिक द्वारा मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद खड़खड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई बिजेन्द्र सिंह कुमांई को विवेचना सौपी गयी। घटना के खुलासे में लगी पुलिस व सीआईयू टीम ने सर्विलांस एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से सुरागरसी करते हुए यूपी, बिहार, पं.बंगाल आदि राज्यो में आरोपियों की तलाश में तलाश में दबिश दी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर सर्वानन्द घाट हाईवे पुल के नीचे अन्डरपास से रोशन मिश्रा पुत्र शम्भू मिश्रा निवासी पीलीभीत उ.प्र., सूरज चौहान पुत्र छोटन चौहान निवासी ग्राम महदीपुर थाना नकटपुरा जिला नालन्दा बिहार व विकास कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम भगवानपुर शिव मन्दिर के पीछे तहसील नगीना थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उ.प्र.को गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी अनुज उर्फ बंगाली अभी फरार है। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि अनुज उर्फ बंगाली पूर्व में मकान मालिक प्रमोद जयसवाल के साथ काम करता था। प्रमोद जायसवाल की फेसबुक से अनुज को पता चला कि प्रमोद जायसवाल परिवार सहित बनारस गए हुए हैं। इस पर उसने रोशन मिश्रा, सूरज चौहान व विकास कुमार साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपियोंं ने रेलवे कालोनी तथा बहादराबाद शमशान घाट के पास स्थित कालोनी में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। घटना के खुलासे में थाना गंगनहर थाने के कांस्टेबल जितेंद्र व नगर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शशीकांत की अहम भूमिका रही।