जौनसार के युवाओं को उच्च शिक्षा को करेंगे जागरूक
विकासनगर
जौनसार बावर के युवाओं और नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा के साथ ही अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए क्षेत्र के सेवारत अधिकारियों ने पहल शुरू की है। देश भर में तकनीकी संस्थानों और अन्य प्रशासनिक पदों पर तैनात क्षेत्र के करीब तीस लोगों ने रविवार को नरो पुल स्थित एक होटल में बैठक कर इस आशय का निर्णय लिया।
बैठक में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में तैनात इंजीनियर अनिल भट्ट ने कहा कि जौनसार बावर के युवाओं को व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से देश के विकास कार्यों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के गरीब परिवारों के युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाएगी, जिससे वे सरकारी सुविधा का लाभ लेकर उच्च शिक्षा हासिल कर सके। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर अशिक्षित लोगों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसके लिए देश भर में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवा देर रहे जौनसार बावर मूल के अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी। इस दौरान विरेंद्र चौहान, दिगंबर सिंह चौहान, राहुल राय, खजान सिंह, शैलेंद्र भंडारी, कपिल जोशी, मुन्ना सिंह राणा, कैलाश जोशी, बलवीर चौहान, भानुप्रताप सिंह, रोहित जोशी आदि मौजूद रहे।