उत्तराखण्डमुख्य समाचार

दहेज उत्पीड़न के आरोप में छह लोगों पर मुकदमा

रुड़की। पहली पत्नी से दहेज की मांग पूरी नही होने पर एक युवक ने दूसरी शादी रचा ली। पीड़ित महिला ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बिझौली गांव निवासी शहनूर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मूल रूप से लक्सर के झींवरहेडी गांव की रहने वाली है। उसका विवाह मार्च 2021 में बिझौली निवासी मुरसलीन के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये नगद और कार की मांग शुरू कर दी। आरोप लगाया कि दहेज न मिलने पर उसके पति ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर खुशबू नाम की युवती के साथ दूसरी शादी रचा ली। बताया कि उसका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ अलग रहता है जबकि पीड़िता अपने बच्चे के साथ ससुराल में रह रही है। आरोप है कि 28 जुलाई को उसका पति अन्य आरोपियों के साथ उसके पास पहुंचा और फिर से दहेज की मांग की। असमर्था जाहिर करने पर आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो पीड़िता को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया। काफी समय बाद महिला हेल्पलाइन में कोई नतीजा नहीं निकले पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति मुरसलीन, उसकी दूसरी पत्नी खुशबू, शबनम, विरासत, बिलाल, रियाज सभी निवासी महावतपुर भंगेड़ी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।