उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर पर कार्रवाई

हल्द्वानी

काठगोदाम पुलिस ने सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर इन दिनों वांछित बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि क्षेत्र में कुछ आरोपी गंभीर मामलों में वांछित हैं। इनमें राहुल थापा निवासी दमुवाढूंगा पर पांच, सरताज उर्फ बबलू निवासी नई बस्ती पर चार, जगदीश चन्द्र आर्या निवासी बेड़ी खत्ता पर चार, मनदीप कुमार निवासी पुरानी चुंगी पर दो, पूरन आर्या दमुवाढूंगा पर तीन, आसिफ खान निवासी गौलाबैराज पर दो और पारुल भाटिया निवासी चांदमारी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।