उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ग्रामीणों को बांटे सेब व अखरोट के पौधे


हल्द्वानी। विधायक कैड़ा ने मंगलवार को ग्रामीणों को सेब व अखरोट के पौधे वितरित किए। उद्यान विभाग के साथ रामगढ़ ब्लॉक के सदबुंगा, लेटीबुंगा, परबढ़ा, चौखुटा, गजार, बना, सुनकिया, सुपी, लोद आदि के ग्रामीणों को कैंप लगाकर सेब, अखरोट की पौध व आलू बीज वितरित किया। विधायक कैड़ा ने बताया उद्यान विभाग ने उच्च प्रजाति के पौधे मंगवाए हैं। जो अभी 2 से 3 वर्ष के हैं। जो अगले साल किसानों को फल देने लगेंगे। इस दौरान जिपं सदस्य कमलेश बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, नंदन कोरंगा, गणेश गौड़, उद्यान अधिकारी मोहन लाल, धन सिंह, किशन मेहता, गणेश मेहता, विवेक डंगवाल व ग्रामीण मौजूद रहे।