मुख्य सचिव ने दिए 20 समिट के लिए पंतनगर से रामनगर तक का रूप प्लान बनाने के निर्देश
हल्द्वानी
मुख्य सचिव एसएस सन्धु ने जी-20 समिट की तैयारियों को लेकर पंतनगर से रामनगर तक मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि विदेशी मेहमानों के लिए पंतनगर एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण किया जाए। राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में पहुंचने वाले विदेश मेहमानों के लिए ए-श्रेणी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मंगलवार को मुख्य सचिव संधु पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने 28 से 30 मार्च तक रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन को पन्तनगर एयरपोर्ट में अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट में यूएस नगर व नैनीताल के अधिकारियों की बैठक की। कहा कि राज्य के लिए यह गौरव का पल है कि उत्तराखंड में जी-20 समिट की तीन बैठकों का आयोजन होना है। रामनगर में होने वाली राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में विदेशों से टॉप वैज्ञानिक शामिल होंगे। उन्होंने निदेशक एयरपोर्ट को सौंदर्यीकरण के साथ मरम्मत, रंग रोगन व प्रसाधन की बेहतर व्यव्यस्था करने के निर्देश दिए। सुरक्षात्मक दृष्टि से हेंगर, लॉन्ज व अन्य स्थलों पर सीसीटीवी स्थापित करने के साथ समिट से दो दिन पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। इसके बाद मुख्य सचिव ने रामनगर पहुंचकर सीआरवीआर, ताज, नमहा होटल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विदेशी डेलीगेट्स के आवासीय व भोजन इत्यादि की समुचित व्यव्यस्था यहीं की जाएगी। इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव आरके सुधांशु, डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डॉ पंकज पांडेय, मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे, सचिव विनोद कुमार सुमन, पीसीसीएफ समीर सिन्हा, सीसीएफ पीके पात्रो, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, युगल किशोर पन्त, एसएसपी पंकज भट्ट, मंजूनाथ टीसी, यूकाडा के अपर सचिव अनिल गर्ब्याल मौजूद रहे।