मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर
लालपुर मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा नाबालिग होने के कारण विधिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। रविवार रात चोरों ने लालपुर स्थित वैष्णो मंदिर से छत्र, घंटियां व दानपात्र आदि चोरी कर लिया था। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने महाराजपुर के मछली के तालाब के निकट आरोपी कलीम पुत्र सादिक अली निवासी लालपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया हुआ माल बरामद किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, का. किशोर कुमार और संजय सिंह रहे।