सड़क दुर्घटना मामले में मुकदमा दर्ज
रुड़की। सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार देर रात दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार मंगलौर फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 28 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गऐ थे। मृतक के चाचा मनजीत सिंह निवासी ग्राम टटेश्वर थाना कंधावला, दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका भतीजा हिमांशु अपने दोस्तों के साथ कार से दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था। मंगलौर फ्लाईओवर पर ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी टक्कर हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।