उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बहन और जीजा पर करोड़ों की वसूली का मुकदमा कराया

रुड़की। एक बहन ने पति के साथ मिलकर अपने भाई से एक करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को गुरुग्राम हरियाणा निवासी अंजू डाबर ने तहरीर देकर बताया कि माता-पिता के देहांत के बाद परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद होने लगा था। भाई प्रदीप से बहन मंजू और जीजा अनिल ने विभिन्न माध्यमों से लाखों रुपये लिए थे। अब परिवार की संपत्ति को लेकर विवाद को निपटाने के लिए एक करोड़ रुपये की वसूली का षड्यंत्र रच रहे हैं। कई बार भाई को डरा धमका कर एक करोड़ रुपये देने का दबाव बनाया गया।