डेंगू का लार्वा मिलने पर भाजपा नेता के होटल का चालान काटा
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने शिवमूर्ति चौक के निकट आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया। अभियान के दौरान जिलाधिकारी की निगाह एक होटल में लगे कूलरों पर पड़ी। जिलाधिकारी तत्काल उस होटल में जा पहुंचे जहां कूलर में जमा पानी में लार्वा मिला। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल होटल का चालान काटने के निर्देश दिए। होटल एक भाजपा नेता पूर्व सभासद का बताया जा रहा है। जबकि इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने शिवमूर्ति चौक के निकट एक होटल का भी चालान किया। जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम परिसर से डेंगू जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नगर निगम की टीम कीटनाशक दवा का छिड़काव और फॉगिंग भी करते चल रहे थे। शिवमूर्ति चौक के पास पहुंचकर जिलाधिकारी पास की ही एक गली में निकल पड़े जहां आवासीय कॉलोनी में लोगों को बातचीत कर उनको अपने आसपास पानी जमा न होने की हिदायत दी। साथ ही नगर निगम की टीम क्षेत्र में रोजाना आती है कि नहीं सवाल भी पूछा। इस दौरान जिलाधिकारी की निगाह एक होटल की दूसरी मंजिल में बाहर की ओर से लगे कूलर पर पड़ गई। जिलाधिकारी पूरी टीम लेकर होटल में जा पहुंचे जहां उन्होंने कूलर चैक करवाए तो उसमें लार्वा दिखा। जिलाधिकारी ने होटल का चालान काटने के निर्देश दिए। साथ ही मैनेजर को भविष्य में इस प्रकार की खामी न मिलने की चेतावनी भी। जबकि नगर निगम की टीम ने एक अन्य होटल का भी चालान किया। इस दौरान नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।