मुख्य समाचार

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में दिखी शानदार तेजी, इथेरियम काफी तेजी से बढ़ा

मुंबई

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गुरुवार को शानदार तेजी दिखाई दी। भारतीय समयानुसार सबुह 9रू52 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 6.93 फीसदी बढ़त के साथ 1.16 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। बिटकॉइन और इथेरियम सहित लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में बढ़त हुई है। इथेरियम काफी तेजी से बढ़ रहा है।
खबर लिखने तक बिटकॉइन 6.37 फीसदी की तेजी के साथ 24,359.16 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। फिर 25 हजार डॉलर के करीब आ गया है. समझा जा रहा है कि यह इस स्तर तक पहुंच सकता है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 12.60 प्रतिशत बढ़कर 1,884.34 डॉलर पर पहुंच गया है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व 40.3 प्रतिशत है, तब इथेरियम का 19.9 फीसदी है. बिटकॉइन का मार्केट कैप 465.70 बिलियन डॉलर है, जबकि इथेरियम का मार्केट कैप 229.73 बिलियन डॉलर है।