उत्तराखण्डमुख्य समाचार

उत्तराखंड एनएमओपीएस की पुरानी पेंशन बहाली को ऑनलाइन बैठक आयोजित

देहरादून

उत्तराखंड एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में रखी गई। इस दौरान 20 अगस्त को सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम के लिए रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर बैठक में जिसमें सम्पूर्ण उत्तराखंड के सभी जनपदों से ब्लाक, जनपद, मंडल और प्रांतीय स्तर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया जिसमें आगामी 20 अगस्त को होने वाले सांसद आवास पर घंटी बाजाओ आंदोलन को सफल बनाने के लिए आह्नान किया गया, वहीं दूसरा महाआंदोलन एक अक्टूबर को दिल्ली चलो अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा परिचर्चा की। बैठक का सफल आंदोलन प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर समस्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्नान किया गया, अल्मोड़ा जनपद द्वारा सांसद आवास पर घंटी बाजाओ अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए बधाई दी गई। बैठक में बताया गया कि 20 अगस्त को प्रीतम रोड देहरादून में, हरिद्वार के सांसद के निवास पर घंटी बाजाओ आंदोलन को सफल बनाने का आहवान किया गया। जिसमें प्रतिभाग ्र्रकरने के लिए सभी सम्मानित क्रांतिकारी साथियों ने तन मन धन से सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बैठक में कई ऑनलाइन पदाधिकारी शामिल रहे।