उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

डीएम और एसएसपी ने कांवड़ मेले  के सकुशल सम्पन कराने की मनोकामना के लिए किया गंगा पूजन  

हरिद्वार

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कांवड़ मेला शुरू होने पर गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लोगों में श्रद्धा, भक्तिभाव बढ़ रहा है। इसके चलते हर वर्ष कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। कहा कि जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी की हुई है। कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल और निर्विघ्न सम्पन कराने की कामना कर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। श्रीगंगा सभा के कार्यालय में दोनों अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।