उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अस्पताल में बुकिंग लेने के झांसे में गंवाए 82 हजार

देहरादून। अस्पताल में डाक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने के झांसे में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर कल्पना मिश्रा निवासी चुक्खुवाला ने तहरीर दी। बताया कि 14 मई को गूगल पर आरोग्यधाम अस्पताल का नंबर सर्च किया। वहां एक मोबाइल नंबर मिला। बात हुई तो उसने बुकिंग के लिए एक लिंक भेजा। उसमें मरीज की जानकारी डालकर 10 रुपये का भुगतान करने को कहा गया। उन्होंने बुकिंग के झांसे में आकर ऐसा ही किया। आरोप है कि लिंक में खाते की जानकारी डालने के बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके बैंक खाते से कुल 82 हजार रुपये कट गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।