श्री मिलेट महोत्सव कृषक गोष्ठी में दी जानकारी
पौड़ी। द्वारीखाल में कृषि विभाग द्वारा आयोजित श्री मिलेट महोत्सव कृषक गोष्ठी में किसानों को अन्न मिलेट कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने गोष्ठी का शुभारंभ किया । ब्लाक प्रकुख ने सभी किसानों, अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
सोमवार को ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड प्रभारी कृषि संजय श्रीवास्तव द्वारा अन्न मिलेट कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गोष्ठी में दूर दराज से आए किसानों को अन्न मिलेट मोटा अनाज का प्रयोग करने कृषको से वार्तालाप कर उनके कर उनके सुझाव एवं समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा यह एक सार्थक प्रयास है। हमें फिर अपने पुराने रीति-रिवाजो, फसलो व मोटे अनाज की तरफ आना होगा। साथ ही कहा कि द्वारीखाल ब्लाक में कई किसानों फसलो का अच्छा उत्पादन कर अपनी आजीविका भी बढा रहे है। गोष्ठी के माध्यम से किसान अधिक लाभ उठा पाएंगे। इस दौरान कनिष्ठ प्रमुख रविंद्र रावत, खंड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, पशु चिकित्साधिकारी चैलूसैण उमेश भट्ट, नरेंद्र रावत, संजय कुकरेती, कुमलेश बलोधी आदि शामिल रहे।