नर्सिंग का क्षेत्र एक नोबल कार्य है जो दूसरी को जीवन दान देता है
रुड़की। अरिहंत ग्रुप ऑफ कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों के सेमिनार में मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स एकेडमी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के फाउंडर डॉ. देवेंद्र अरोड़ा रहे। चेयरमैन दीपक जैन ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। निदेशक डॉ. अनुज शर्मा ने पुष्प भेंट किए। डा. देवेंद्र ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नर्सिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में बताया। बताया कि नर्सिंग का क्षेत्र एक नोबल कार्य है जो दूसरी को जीवन दान देता है। संचालन पूजा बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विनोद शर्मा भी मौजूद रहे।