चुनाव साक्षरता के तहत हुआ जन जागरूकता शिविर आयोजित
अल्मोड़ा
राजकीय महाविद्यालय मानिला के मल्टी मीडिया कक्ष में चुनाव साक्षरता के तहत जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोकतंत्र में चुनाव की महत्ता से अवगत कराया गया। चुनाव साक्षरता क्लब सल्ट के नोडल अधिकारी बीईओ हरेंद्र शाह ने शिविर में कहा देश के नागरिकों को अपने अधिकारो और कर्त्तव्यों का बोध होना चाहिए। मताधिकार एक ऐसा अधिकार है जो किसी भी लोकतंत्र का आधार होता है। उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओ से चर्चा परिचर्चा के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों का मतदाता सूची के लिये नाम पंजीकृत किया गया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज मानिला, जीआईसी क्वैराला, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल क्वैराला, राजकीय महाविद्यालय मानिला के चुनाव साक्षरता क्लब के सदस्यो ने भाग लिया। यहां बीईओ हरेंद्र शाह, प्राचार्य डॉ. नरेंद्र जोशी, डॉ. जय प्रकाश सिंह, पंचम सिंह, जीवन सिंह, दिनेश शर्मा, डॉ. संतोष पंसारी, डॉ. गोरखनाथ आदि रहे।