सात को नगर पालिका में लगेगा नेत्र शिविर
अल्मोड़ा
नेत्र आरोग्य समिति की ओर से गुरुवार को नगर पालिका में बैठक की गई। जिसमें सात जनवरी को होने वाले नेत्र शिविर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि शिविर में रोगी पहले आओ पहले दिखाओ के तर्ज पर उपचार करा सकेंगे। तय किया गया कि शिविर नगर पालिका में आयोजित किया जाएगा। वक्ताओं ने बताया कि शिविर में उत्तर भारत के नेत्र सर्जन डॉ. विनोद तिवारी मरीजों का उपचार करेंगे। शिविर में आंखों से संबंधित सभी बीमारियों की जांच की जाएगा। वहीं संबंधित बीमारियों व जटिल रोगों का निशुल्क उपचार तिवारी आई सेंटर अस्पताल वैशाली में होगा। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूरन चंद्र तिवारी, नवीन पाठक, किशन गुरुरानी, दयाकृष्ण कांडपाल, जंगबहादुर थापा, एड जगत रौतेला, अजय मित्र सिंह बिष्ट, बिशन दत्त जोशी, वीडी पांडे, कुणाल तिवारी, चंद्रमणी भट्ट, मंगल सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, आदि मौजूद।