उत्तराखण्डमुख्य समाचार

साइबर ठगी के शिकार हुए पांच लोगों की धनराशि वापस दिलाई

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए पांच लोगों की 2.85 लाख की धनराशि वापस उनके बैंक खातों में दिलाई है। धनराशि वापस मिलने पर पीड़ितों ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिसंबर में साइबरों ठगों ने अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन ठगी कर जनपद के पांच लोगों के खातों से 2 लाख 85 हजार निकाल लिये थे। जिसकी सूचना पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी के शिकार हुए पांच लोगों की रकम उनके खाते में वापस दिलाई। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनजान व्यक्तियों की ओर से दिए जा रहे प्रलोभनों के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गवाएं। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी, बैंक,एटीएम, क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर न करें।