उत्तराखण्ड

अग्निवीर भर्ती योजनाः आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिए तहसील में उमड़ा युवाओं का हूजूम

देहरादून

अग्निवीर भर्ती के लिये आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिये तहसील रुद्रप्रयाग में आज युवाओं का हूजूम उमड़ पड़ा एक साथ अत्यधिक भीड़ होने के कारण तहसील में अव्यवस्था का माहौल बना रहा। इस अवसर पर युवाओं ने वहां पर हंगामा भी काटा। इस अवसर पर युवाओं ने समय पर प्रमाण पत्र न मिलने से आक्रोशित युवाओं ने तहसील में हंगामा कर तहसील प्रशासन पर समय रहते कार्य न करने का आरोप लगाया। उप जिलाधिकारी द्वारा युवाओं को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन युवाओं का आक्रोश कम नहीं हुआ। बता दें कि आगामी दिनों को जनपद रुद्रप्रयाग के युवाओं हेतु अग्निवीर भर्ती होनी है। जिसे देखते हुये सेना में भर्ती होने का सपना संजोये हजारों की संख्या में युवा तैयारियों में जुटे हैं। इस अवसर पर जनपद के दूर दराज से तहसील पहुंचे युवाओं का कहना है कि वे अग्निवीर भर्ती के लिये आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिये उनके द्वारा आवेदन किया गया लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें प्रमाण पत्रों के लिये कहा गया आज जब वह तहसील में पहुंचे तो यहां अचानक उमड़ी भीड़ में उन्हें घण्टों मशक्कत करने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं। उनके प्रमाण पत्र अभी बने भी हैं कि नहीं इसका भी पता नहीं चल पा रहा है। जबकि भर्ती के लिये महज चार दिन बाकी हैं। इस दौरान स्थिति स्पष्ट न होने से अपनी बारी का इंतजार कर रहे युवाओं ने तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस अवसर पर मौके पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल ने युवाओं को समझाने का काफी प्रयास किया, बाद में कुछ वरिष्ठ लोगों के समझाने व युवाओं को देर सायं तक उनके प्रमाण पत्र देने के आश्वासन के बाद युवाओं का आक्रोश कम हुआ। इस सबके बीच सवाल यह उठता है कि आखिर तहसील प्रशासन आज तक कहां सोया था एक साथ युवाओं को क्यों तहसील में बुलाया गया व समय रहते इन्हें प्रमाण पत्र क्यों निर्गत नहीं किये गये। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिहं रावत, का कहना है कि समय रहते तहसील प्रशासन को इन युवाओं के प्रमाण पत्र निर्गत कर देने चाहिए था इन्हें एक साथ यहां बुलाकर तहसील प्रशासन ने अपनी कार्य प्रणाली को उजागर किया।