यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में किया विशेष वार्ता का आयोजन
हरिद्वार
यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में विशेष वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान छात्रों से सॉफ्ट स्किल पर चर्चा करते हुए आईआईटी रूड़की के प्रोफेसर डा.विनोद मिश्रा ने कहा कि कम्यूनिकेशन ऐसा माध्यम है। जिससे अपने अध्ययन को और मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छात्रों को अपना मनोबल बढ़ाने के लिए गहन अभ्यास करना चाहिए। जिससे विषयों को समझने में आसानी होती है। एसओसी विभाग द्वारा आयोजित वार्ता का संचालन विभागाध्यक्ष कमलकांत वर्मा व डा.सुनीता रानी ने किया। इस अवसर पर डा.रश्मि गुप्ता, डा.डीबी गुप्ता, डा.वीरालक्ष्मी, निधि जिंदल आदि मौजूद रहे।