यूपी के बाद घाड़ क्षेत्र में रुड़की पुलिस की दबिश
रुड़की। पुलिस ने घाड़ क्षेत्र में फायरिंग करने वालों की तलाश की। सूचना थी कि वह घाड़ क्षेत्र में छिपे हैं। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के संभावित ठिकानों को पुलिस पहले ही खंगाल चुकी है। गंगनहर कोतवाली को रामपुर निवासी मेहरबान ने तहरीर देकर बताया था कि बीते गुरुवार की रात में गाड़ी रुकवाने को लेकर विवाद हो गया था। शमीम उर्फ खली और शहजाद पिस्टल लेकर मौके पर आ गए थे। मामूली विवाद पर दो-तीन राउंड फायर कर दहशत फैला दी थी।