फ्यूल चार्ज के नाम पर विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी का कांग्रेस ने किया विरोध
देहरादून
उत्तराखंड में फ्यूल चार्ज के नाम पर विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी का कांग्रेस ने विरोध किया है और इसके लिए आंदोलन किया जायेगा। यहां महानगर कांग्रेस कमेटी के देहरादून इकाई के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने एक बयान में कहा कि सरकार कभी रसोई गैस कभी बिजली दरों तो कभी रोजमर्रा की जरूरतों के चीजों के लगातार दाम बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जिससे लोगों का दो जून की रोटी की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह से असफल साबित हुई है। इस अवसर पर पूर्व महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार को जनता की मुसीबतों से कोई सरोकार नहीं है और उन्होंने कहा कि यही कारण है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार अनाप-शनाप तरीके से महंगाई को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में भी जनता महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर भाजपा सरकार को करारा जवाब देने वाली है। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर पुरजोर आंदोलन करेगी।