गरुड़ में ई-रिक्शे का ट्रायल
बागेश्वर। कपकोट के बाद अब गरुड़ में ई-रिक्शे का ट्रायल हुआ है। कपकोट में तो ट्रायल फेल हो गया, लेकिन गरुड़ वालों को रिक्शा चलने की उम्मीद है। बुधवार को गरुड़ तहसील से बैजनाथ तक ई रिक्शा का ट्रायल किया गया। उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने बताया की ई-रिक्शा का ट्रायल सफल रहा, शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द अनुमति मिलते ही गरुड़ में ई-रिक्शा चलाए जाएंगे।