तेलपुर-मेहूंवाला मार्ग के गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं का न्यौता
विकासनगर। विकासनगर के तेलपुर गांव में मेहूंवाला बाईपास मार्ग उबड़ खाबड़ बना हुआ है। मार्ग पर जगह जगह गड्ढे बने हैं। बारिश में गड्ढों पर जलभराव होने के कारण गड्ढे तालाब का रूप धारण कर देते हैं। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विकासनगर के तेलपुर गांव में सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े होने के कारण जलभराव हो रहा। तालाब में तब्दील हुए गड्ढों पर आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं। खासकर दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग चोटिल हो रहे हैं। विकासनगर तेलपुर बाईपास मार्ग आसपास के कई गांवों को यातायात सेवा से जोड़ता है। जिसमें मेहूंवाला, बुलकीवला, भोजावाला, दुर्गामंदिर और आसपास की बस्ती के लोग आवागमन करते हैं। जिससे वहां के निवासियों को यहां से गुजरते समय बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप कुमार का घर भी इसी मार्ग पर पड़ता है। लेकिन मार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना की इस सड़क के बारे में लोक निर्माण विभाग और विकासनगर विधायक को कई बार अवगत कराया जा चुका है।स्थानीय निवासी अनुज चौहान, दीपक, प्रमोद, राकेश, रवि कुमार ने लोनिवि से मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है। लोनिवि निर्माण खंड की अवर अभियंता मीनाक्षी कोठियाल का कहना है कि मार्ग सुधारीकरण के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है।